
कटनी। थाना कैमोर अनुभाग विजयराघवगढ़ में ओवरलोडिंग वाहन पर की गई कठोर चलानी कार्यवाही की गई है। पुलिस के अनुसार थाना कैमोर क्षेत्र में भ्रमण चेकिंग के दौरान ओवरलोड रेत परिवहन करते हुए हाईवा पर चलानी कार्यवाही की गई। हाईवा में क्षमता से लगभग 32 टन अधिक रेत लोड होने पर 42 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। चलानी कार्यवाही में थाना प्रभारी कैमोर सुदेश कुमार समन, सउनि अखिलेश मिश्रा, आर. विनोद, आरक्षक सौरभ की सराहनीय भूमिका रही ।