katniLatestमध्यप्रदेश

कटनी प्रशासन की सख्त कार्रवाई: कलेक्टर के आदेश पर इमलिया में अवैध मुरूम भंडारण जब्त, मामला दर्ज

कटनी प्रशासन की सख्त कार्रवाई: कलेक्टर के आदेश पर इमलिया में अवैध मुरूम भंडारण जब्त, मामला दर्ज

कटनी। कटनी प्रशासन की सख्त कार्रवाई: कलेक्टर के आदेश पर इमलिया में अवैध मुरूम भंडारण जब्त, मामला दर्ज। कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी द्वारा समय-सीमा बैठक में खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खननभंडारण और परिवहन के विरूद्ध निगरानी तंत्र को मजबूत कर सख्‍त कार्यवाही करने के दिये निर्देश के पालन में सोमवार को इमलिया ग्राम स्थित प्‍लाट में बिना अनुमति के मुरूम का भंडारण और समतलीकरण पाये जाने पर अवैध भंडारण का प्रकरण दर्ज किया गया है।

          उपसंचालक खनिज आरके दीक्षित एवं सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा ने खनिज विभाग के अमले के साथ इमलिया ग्राम स्थित प्‍लाट का कलेक्‍टर श्री तिवारी के निर्देशानुसार पहुंचकर अवलोकन किया। मौके पर मुरूम का अवैध भंडारण और समतलीकरण पाया गया। श्री दीक्षित ने बताया कि अवैध भंडारण का प्रकरण दर्ज कर जुर्माना की कार्यवाही हेतु कलेक्‍टर श्री तिवारी के न्‍यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।

          इसी प्रकार एक अन्‍य कार्यवाही में खनिज निरीक्षक कमलकांत परस्‍ते द्वारा बड़वारा तहसील में डोलामाइट खदानों का निरीक्षण किया गया। उपसंचालक श्री दीक्षित ने बताया कि कलेक्‍टर के निर्देश पर जिले में स्‍वीकृत सभी खदानों का निरीक्षण अभियान चलाकर किया जा रहा है। सभी खनि पट्टाधारकों को भी खनिज विभाग से पत्राचार किया जा रहा है कि वे स्‍वीकृत पट्टे से अधिक किसी भी प्रकार का अवैध उत्‍खनन न करें।

Back to top button