Latest
कटनी पुलिस की सख्त कार्रवाई: कैमोर थाना प्रभारी और आरक्षक लाइन हाजिर
कटनी पुलिस की सख्त कार्रवाई: कैमोर थाना प्रभारी और आरक्षक लाइन हाजिर

कटनी। कटनी पुलिस की सख्त कार्रवाई: कैमोर थाना प्रभारी और आरक्षक लाइन हाजिर। जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनज़र पुलिस विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। थाना कैमोर अंतर्गत हाल ही में घटी एक घटना के संबंध में थाना प्रभारी (SHO) कैमोर एवं प्रधान आरक्षक (प्र.आर.) 509 प्रेमशंकर पटेल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है ताकि क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बनी रहे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी के तहत यह कदम उठाया गया है।







