मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestराष्ट्रीय

Stock Market Scandal: Arshad Warsi और पत्नी Maria Goretti पर लगा ट्रेडिंग प्रतिबंध

Stock Market Scandal: Arshad Warsi और पत्नी Maria Goretti पर लगा ट्रेडिंग प्रतिबंध

Stock Market Scandal: Arshad Warsi और पत्नी Maria Goretti पर लगा ट्रेडिंग प्रतिबंध। बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) की इन दिनों मुसीबत में फंस गए हैं। SEBI ने एक्टर उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी (Maria Goretti) के साथ 57 अन्य लोगों पर शेयर बाजार में हेराफेरी करने के आरोप लगाया है. इसके तहत सभी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की है।

जिसके पर SEBI ने सभी पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने से प्रतिबंध लगाया दिया है। इसके अलावा SEBI ने भारी जुर्माना और अवैध कमाई वापस लौटाने का आदेश भी दिया है।

‘पंप एंड डंप’ स्कीम से किया निवेशकों का नुकसान

मीडिया के मुताबीक, SEBI की जांच में सामने आया है कि ‘पंप एंड डंप’ स्कीम के तहत यह घोटाला किया गया है. ‘पंप एंड डंप’ स्कीम के तहत पहले कुछ शेयरों की कीमतों को बनावटी ढंग से बढ़ाया गया और फिर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचकर बड़ा मुनाफा कमाया गया है. हालांकि जब आम निवेशक इसमें निवेश करते हैं, तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इस मामले में साधना ब्रॉडकास्ट और शार्पलाइन रियल्टी जैसे कंपनियों के शेयरों को निशाना बनाया गया था.

अरशद और मारिया ने कमाए लाखों

SEBI की रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने इस घोटाले के जरिए करीब 41.70 लाख रुपए का मुनाफा कमाया, वहीं उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी (Maria Goretti) ने 50.35 लाख रुपए का लाभ उठाया है. यह कमाई अवैध तरीके से हुई थी, जिसे अब 12 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ लौटाने का आदेश दिया गया है. SEBI ने सभी आरोपियों को 58.01 करोड़ रुपए की अवैध कमाई को ब्याज सहित वापस लौटाने को कहा है. इसके अलावा अरशद वारसी (Arshad Warsi) और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी (Maria Goretti) पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

मुख्य मास्टरमाइंड भी बेनकाब

बता दें कि SEBI की जांच में ये भी पाया गया कि कुछ यूट्यूब चैनलों ने इन कंपनियों के शेयरों को लेकर जो वीडियो अपलोड किए थे, वो झूठे थे. इनमें निवेशकों को शेयरों में निवेश करने के लिए प्रेरित करते हुए लोगों ने मुनाफा कमाया है. मास्टरमाइंड की बात करें तो SEBI की रिपोर्ट में गौरव गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता और मनीष मिश्रा कहा गया है. पीयूष अग्रवाल, लोकेश शाह और अन्य लोग भी इस घोटाले में सक्रिय भूमिका निभाते पाए गए हैं। Stock Market Scandal: Arshad Warsi और पत्नी Maria Goretti पर लगा ट्रेडिंग प्रतिबंध

Back to top button