katniमध्यप्रदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाकौशल प्रांत अधिवेशन के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा प्रदेशअध्यक्ष व्ही डी शर्मा भी हुए शामिल

...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाकौशल प्रांत अधिवेशन के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा प्रदेशअध्यक्ष व्ही डी शर्मा भी हुए शामि

कटनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अधिवेशन कटनी में आयोजित किया जा रहा है। 29 से 31 दिसंबर तक 57 वां प्रांत अधिवेशन झिझरी स्थित सीएम राइस स्कूल में आयोजित है। इसमें प्रांत के 24 जिलों से 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक शामिल हुए है। उन्होंने बताया कि वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य पर रानी दुर्गावती नगर, राजा सरयू प्रसाद के नाम पर सभागार और शहीद आश्विन काछी के नाम पर प्रदर्शनी का नामकरण कर उन्हें याद किया जाएगा। आज सोमवार को अभाविप द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी सँख्या में जिले और बाहर से आए अभाविप के कार्यकर्ता शामिल हुए।

नगर भ्रमण के दौरान यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। जसके बाद कचहरी चौराहे में मुख्य आयोजन किया गया जहां बाहर से आए पदाधिकारियों ने वर्तमान शिक्षा को लेकर अपने उद्बोधन दिए। इस अवसर पर मंचासीन अतिथितो में मोहित डेहरिया, आर्यन पुंज, अवध पांडेय, माखन शर्मा, सुनील पांडेय, शालिनी वर्मा, वसुंधरा सिह, ऋषभ त्रिपाठी, शिवेंद्र चतुर्वेदी, अमन अठनेरिया मौजूद रहे। वही इस आयोजन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा भी शामिल हुए l

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button