सुरक्षित रेल संचालन में अत्याधुनिक सिग्नलिंग उपयोगी, WCR ने दो माह में 9 स्टेशनों पर किया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमीशन, जानिए इसकी खूबी
सुरक्षित रेल संचालन में अत्याधुनिक सिग्नलिंग उपयोगी, WCR ने दो माह में 9 स्टेशनों पर किया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमीशन

WCR जोन रेलवे में आधुनिक सिगनल और दूरसंचार प्रणाली से ट्रेन परिचालन में सुरक्षा बढ़ती है। भारतीय रेल में उपयोग में आने वाले उपकरणों का अपग्रेडेशन एंड रिप्लेसमेंट एक सतत प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया को इसकी स्थिति, परिचालन आवश्यकताओं और संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर किया जाता है।
इसी कड़ी में महाप्रबंधक के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर के निर्देशन में पश्चिम मध्य रेल में सिग्नलिंग सिस्टम में तीव्र गति से अपग्रेडेशन किया जा रहा है जिसमें नये प्रकार की इंटरलॉकिंग प्रणाली को अलग-अलग रेलखण्डों पर लगाया जा रहा तथा पुरानी इंटरलॉकिंग प्रणाली को भी बदला जा रहा है। ट्रेन संचालन में डिजिटलीकरण एवं आधुनिकीकरण और सुरक्षा बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग को बड़े पैमाने पर अपनाए जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पमरे के तीनों मण्डलों पर वर्ष 2023-24 में कुल 23 स्टेशनों पर नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमीशन पूर्ण किए गए। चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल एवं मई माह में कुल 09 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमीशन की गई।
जिसमें जबलपुर मण्डलके अंतर्गत छतैनी, ब्यौहारी, न्यू मझगवाँ फाटक, हरदुआ, गणेशगंज एवं असलाना और भोपाल मण्डल* के अंतर्गत धरमकुंडी एवं दुलरिया तथा इसी प्रकार कोटा मण्डल के अंतर्गत फतेह सिंहपुरा स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमीशन किया गया है। इस रेलखण्ड पर साथ ही संरक्षित परिचालन के लिए दोहरीकरण रेल लाइन में ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट भी स्थापित किये गए हैं।
जिससे वहां परिचालन क्षमता एवं परिचालन आवागमन और नये सिगनल रूट्स प्रदान किये गए हैं। जिससे रेल संचालन में बढ़ोत्तरी के साथ ही रेल राजस्व में भी वृद्धि हुई है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से रेल संचालन में सरंक्षा, सुरक्षा तथा परिचालन की सुगमता में बढ़ोत्तरी होगी और इस
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से कई फायदे है
- इस प्रणाली में कम से कम जगह की आवश्यकता होती है।
- यह प्रणाली सफल एवं सुरक्षित प्रणाली है।
- इस प्रणाली में फेलियर की जानकारी स्वयं पता चल जाती है।
- यह प्रणाली काफी सुरक्षित और विश्वसनीय है।
- संरक्षित और सुरक्षित रेल संचालन के लिए पश्चिम मध्य रेल नई आधुनिक तकनीक का उपयोग करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।