Latest
तेज रफ़्तार कार डिवाइडर मे जा घुसी, 3 घायल 1 गंभीर; इंडस्ट्रियल एरिया मे हुआ हादसा
तेज रफ़्तार कार डिवाइडर मे जा घुसी, 3 घायल 1 गंभीर; इंडस्ट्रियल एरिया मे हुआ हादसा

तेज रफ़्तार कार डिवाइडर मे जा घुस
तीन घायल एक गंभीर, एंडस्ट्रिययल एरिया मे हुआ हादसा
माधव नगर थाना क्षेत्र क़े इंडस्ट्री एरिया अमकुही मे आज शाम करीब छ बजे तेज रफ़्तार एक कार चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर मे जा घुसी घटना मे कार सवार तीन लोगो क़ो चोट आयी जिससे एक गंभीर घायल क़ो एम जी एम हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है मिली जानकारी क़े अनुसार अंश लाम्बा उम्र 19 वर्ष निवासी नई बस्ती अपने दोस्तों क़े अमकुही की पहाड़ी घूमने निकला था तभी इंडस्ट्रियल एरिया मे कार अचानक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गयी गाडी की रफ़्तार तेज होने से कार का आगे क़े हिस्से क़े परखच्चे उड़ गए व घटना मे अंश क़ो गंभीर चोट आयी जिसे हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया है घटना की सुचना पुलिस क़ो दे दी गयी है*