Breaking
9 Nov 2024, Sat

Indian Railway: एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना से गुजरेगी

train
...
  • एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी के मध्य स्पेशल ट्रेन संचालित
  • स्पेशल ट्रेन इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना से गुजरेगी

जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्द्येश से स्पेशल गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जा रही है। इस ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाले स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है।

गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 जुलाई 2024 एलटीटी स्टेशन से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि में 00:20 बजे, पिपरिया 01:40 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, कटनी सुबह 07:00 बजे, मैहर 07:42 बजे, सतना 08:25 बजे और रात्रि 21:15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 जुलाई 2024 को समस्तीपुर स्टेशन से रात्रि 23:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना दोपहर 12:10 बजे, मैहर 12:48 बजे, कटनी 13:30 बजे, जबलपुर 15:25 बजे, पिपरिया 18:00 बजे, इटारसी 19:55 बजे और तीसरे दिन सुबह 07:40 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी।

इस गाड़ी में 12 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

स्पेशल ट्रेन के ठहराव एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि स्पेशल ट्रेन सेवा का लाभ उठाएँ।

इसे भी पढ़ें-  Dr. Reddy’s Laboratories: डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की जेनेरिक दवा वापसी: USFDA ने दी बड़ी जानकारी

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम