FEATUREDjabalpurLatestमध्यप्रदेश

जबलपुर से कुंभ मेला के लिए सीधी ट्रेन: रेलवे ने शुरू की विशेष ट्रेन सेवा

जबलपुर से कुंभ मेला के लिए सीधी ट्रेन: रेलवे ने शुरू की विशेष ट्रेन सेवा

जबलपुर। जबलपुर से कुंभ मेला के लिए सीधी ट्रेन: रेलवे ने शुरू की विशेष ट्रेन सेवा।यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ-2025 के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों से भी गुजर रही है, जिसका विवरण इस प्रकार है:-

1) मैसूर-लखनऊ एक तरफ़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 06221 मैसूर–लखनऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 14 फरवरी 2025 को मैसूर स्टेशन से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान कर रास्ते में इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सायं 16:00 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी। (1 सेवाएं)
ठहराव:- मंड्या, केंगेरी, क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरु सिटी जंक्शन (बैंगलोर), यशवंतपुर जंक्शन, तुमकुर, अरसीकेरे जंक्शन, कडूर, चिकजाजूर जंक्शन, दावणगेरे, हरिहर, रानीबेन्नूर, हावेरी, श्री सिद्धरूधा स्वामी (हुबली) जंक्शन, धारवाड़, लोन्डा जंक्शन, खानापुर, बेलगावी, गोकाक रोड, घाटप्रभा, रायबाग, कुदाची, मिराज जंक्शन, सांगली, कराड, पुणे जंक्शन, दौंड कॉर्ड लाइन, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी।
संरचना:- 1 वातानुकूलित 3-टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।

2) मैसूर–टुंडला–मैसूर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 06217 मैसूर–टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन सोमवार 17 फरवरी 2025 को मैसूर स्टेशन से रात्रि 21:40 बजे प्रस्थान कर रास्ते में इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना एवं चौथे दिन मध्य रात्रि 02:05 बजे प्रयागराज एवं सुबह 09:30 बजे टुंडला स्टेशन पहुंचेगी। (1 सेवाएं)
गाड़ी संख्या 06218 टुंडला–मैसूर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 21 फरवरी 2025 को सुबह 11:30 बजे टुंडला स्टेशन से प्रस्थान कर, उसी दिन रात 20.20 बजे प्रयागराज, अगले दिन सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रात्रि 22:00 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी। (1 सेवाएं)
ठहराव:- मंड्या, रामनगरम, केंगेरी, क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरु सिटी जंक्शन (बैंगलोर), यशवंतपुर जंक्शन, तुमकुर, अरसीकेरे जंक्शन, कडूर, चिकजाजूर जंक्शन, दावणगेरे, हरिहर, रानीबेन्नूर, हावेरी, श्री सिद्धरूधा स्वामी (हुबली) जंक्शन, धारवाड़, अलनावर जंक्शन, लोन्डा जंक्शन, खानापुर, बेलगावी, गोकाक रोड, घाटप्रभा, रायबाग, कुदाची, मिराज जंक्शन, पुणे जंक्शन, दौंड कॉर्ड लाइन, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी और इटावा जंक्शन।
संरचना:- दो वातानुकूलित 1 कम 2-टियर, एक वातानुकूलित 2-टियर, दो वातानुकूलित 2 कम 3-टियर, 9 वातानुकूलित 3-टियर, 4 शयनयान श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।

3) वलसाड-दानापुर-वलसाड कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

09019 वलसाड-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रविवार 23 फरवरी 2025 को वलसाड से सुबह 08:40 बजे प्रस्थान कर रास्ते में इटारसी, अगले दिन जबलपुर, कटनी, सतना होते हुए एवं सुबह 10:25 बजे प्रयागराज छिवकी और सायं 18:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। (1 सेवाएं)
09020 दानापुर-वलसाड कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन सोमवार 24 फरवरी 2025 को दानापुर से रात्रि 23:30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन प्रातः 05:50 बजे प्रयागराज छिवकी और तीसरे दिन सुबह 09:30 बजे वलसाड पहुंचेगी। (1 सेवाएं)
ठहराव:- नवसारी, भेस्तान, नंदुरबार, आमलनेर, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा जंक्शन ।
संरचना:- एक वातानुकूलित 2-टियर, 5 वातानुकूलित 3-टियर, 14 शयनयान श्रेणी, दो सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।

यात्री मेला स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा एनटीईएस ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

 

Back to top button