Special Train: मुजफ्फरपुर-Ltt-मुजफ्फरपुर के मध्य दो-दो ट्रिप चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल
Special Train: मुजफ्फरपुर-Ltt-मुजफ्फरपुर के मध्य दो-दो ट्रिप चलेंगी स्पेशल ट्रेन। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05281/05282 मुजफ्फरपुर-एलटीटी-मुजफ्फरपुर के मध्य दो-दो ट्रिप सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.12.2023 एवं 29.12.2023 को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 13:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 00:30 बजे सतना, 01:30 बजे कटनी, 03:00 बजे जबलपुर, 06:30 बजे इटारसी और 19:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05282 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.12.2023 एवं 30.12.2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 21:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09:05 बजे इटारसी, 12:50 बजे जबलपुर, 14:28 बजे कटनी, 15:50 बजे सतना* और तीसरे दिन भोर में 04:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुँचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया ध्यान दें और सुविधा का लाभ उठायें।