FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वे जन्मदिन पर विजयराघवगढ़ में विशेष पूजा-अर्चना और यज्ञ आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वे जन्मदिन पर विजयराघवगढ़ में विशेष पूजा-अर्चना और यज्ञ आयोजन

  • विधायक संजय पाठक द्वारा संकटमोचन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के जरिए होगी देश के समृद्धि और प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु जीवन की कामना

कटनी/ विजयराघवगढ़ । संकट मोचन मंदिर परिसर में विधायक श्री संजय पाठक एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु जीवन एवं विश्व कल्याणार्थ के साथ ही देश प्रदेश एवं क्षेत्र पर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त हो इसके आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार साथ ही विधिवत पूजन ,अनुष्ठान व हवन कुंड में आहुति दी जाएगी ।

 

यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आयोजित होगा हवन के पश्चात प्रसाद,भंडारे का भी आयोजन होगा।
इस विषय में विधायक श्री संजय पाठक ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2014 से देश की बागडोर संभालने के बाद से अनवरत देश सेवा में कार्य करने वाले प्रधानमंत्री जी जन्मदिन सभी कार्यकर्ता सेवा दिवस के रूप में मानते हैं। उनके नेतृत्व में भारत को एक नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर मां भारती का नाम गुंजायमान हुआ है और भारत विश्वगुरू की ओर अग्रसर है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती दो अक्टूबर तक हम सभी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा मनाएंगे इसके तहत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, प्रदर्शनी, लगाई जाएगी।

Back to top button