Latest

महिला दिवस पर हुआ विशेष आयोजन सुदर्शना क्लब की अभिनव प्रस्तुति सुदर्शना सिद्धा साड़ी walkthan

महिला दिवस पर हुआ विशेष आयोजन सुदर्शना क्लब की अभिनव प्रस्तुति सुदर्शना सिद्धा साड़ी walkthan

...

कटनी। नगर की सभी महिला संगठनों के भारी समूह को मुख्य अतिथि विधायक  संदीप जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर इस पद यात्रा का शुभारंभ करवाया।इस अवसर पर विशिष्टातिथि श्री शशांक श्रीवास्तव , श्री दीपक टण्डन जी और संस्था संरक्षक श्री बी के भार्गव पूर्व विधायक  सरोज बच्चन नायक , नारी शक्ति प्रमुख डॉ  प्रतिमा रमन डॉ वंदना गुप्ता डॉ सुनीता वर्मा ,डॉ स्नेह चौधरी रंजना बहरे , आकाँक्षा बरसैन्या ,अंकिता तिवारी ,हीरामणि बरसैन्या कल्पना कोटक , निकिता कोटक ,अनु शशांक , नीति वर्मा ,मीना शर्मा ,शशी यादव सुश्री मीरा के साथ सभी संस्थाओं के प्रमुख प्रमुख महिलाओं की उपस्तिथि थी।

भारतीय नारी का परिधान
साड़ी है नारी की पहचान

सुदर्शना सिद्धा साड़ी वाकथन घण्टाघर से भार्गव कम्पाउंड तक सम्पन्न हुई ।

भार्गव गार्डन में पहुँच कर भारी संख्या में महिलाओं का
सम्मान समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण सबसे आगे बुलट पर चल रही सुदर्शना ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्रीमती राजुल मिश्रा थी ।
सुंदर पगड़ी औऱसाड़ी में बुलेट गाड़ी पर सबसे आगे चल रही झाँसी की रानी के गेटअप में सबके आकर्षण और प्रशंसा का केंद्र बनी रही ।

सुदर्शना परिवार की सभी नारियां हरे रंग की एक जैसी खूबसूरत साड़ी और लाल दुपट्टे में सजी सब्ज परी जैसी खूबसूरत लग रही थी ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में आयोजक ग्रुप की सदस्य  मंजुला दिखित ,हीरामणि बरसैन्या ,  सीमा जैन , सीमा नाहर डॉ अनुपमा भार्गव ,प्रिया भार्गवा सरोज नायक ,माया भार्गव ,आशा भार्गव डॉ प्रतिमा रमन ने दीप प्रज्ज्वलन कर मां दुर्गा शक्ति की पूजा प्रार्थना और माल्यार्पण कर शुभारंभ किया ।

इसे भी पढ़ें-  हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाते मिले चालकों को यातायात पुलिस ने भेंट किया गुलाब

दूसरे चरण में अतिथियों स्वागत गान की मधुर प्रस्तुति हुई । दूसरे चरण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे नगर की सभी महिला समितियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया

महिला चिकित्सक समिति की अध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता ,अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ,कलचुरी महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती दीपशिखा शिवहरे , सर्व वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती दीपाली गुप्ता ,सिंधी महिला समिति की अध्यक्ष नीलम जगवानी , यूथ क्लब की अध्यक्ष  अनु शशांक श्रीवास्तव ,भारतीय जनता पार्टी की महिला मंडल की अध्यक्ष  हीरामणि बरसैन्या , संस्कार भारती जिला कटनी की अध्यक्ष  रंजना बहरे ,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती राजुल मिश्रा ,पंजाबी महिला समिति की अध्यक्ष  रीना सेठी , अयोध्यावासी सोनी महिला मंडल की अध्यक्ष  स्नेहलता सोनी ,गहोई महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती विभा कंदे ले ,ब्राह्मण महिला मंडल कटनी की  कल्पना दुबे , वृद्धाश्रम की संस्थापिका संचालिका पूर्व विधायिका श्रीमती सरोज नायक एवं नारी शक्ति प्रमुख  वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ प्रतिमा रमन जी का ,लाफिंग क्लब की अध्यक्ष ,श्रीमती मीना शर्मा , गुजराती महिला मंडल का सम्मान श्रीमती कल्पना कोटक को दिगम्बर जैन महिला समिति की अध्यक्ष  सँध्या जैन ,राजस्थान महिला मंडल की  अलका सरावगी , वैदेही सेवा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती निशा तिवारी , खरे केशर वानी शक्ति महिला समिति की अध्यक्ष  प्रियंका गुप्ता ,संगिनी की अध्यक्ष  पूनम गुप्ता ,सहज योग केंद्र की प्रमुख श्रीमती मनीषा पांडेय , श्वेताम्बर जैन समाज की  सीमा नाहर ,कायस्थ समाज की अध्यक्ष  नीति वर्मा ,गायत्री योग केंद की अध्यक्ष श्रीमती गुलाब देवी सोनी एवं लघु उद्योग भारती समिति की अध्यक्ष  प्रिया सोनी , एवं कार्यक्रम की संयोजिका  आकाँक्षा बरसैन्या  अंकिता तिवारी एवं विशेष सहयोगी  तनु गुप्ता जी को मंच पर उनकी समिति सदस्यों के साथ तिलक लगाकर सुदर्शना का दुपट्टा पहना कर फूलो का गजरा हाथ मे बांधकर सुदर्शना सिद्धा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।

इसे भी पढ़ें-  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह पर विविध धार्मिक आयोजन कल

भाग्यशाली विजेताओं को 15 पुरुस्कार को उपस्थित महिलाओं को प्रदान किये गए । इसके अतिरिक्त 5 अर्ली अर्थात समय बद्धता पुरुस्कार प्रदान किये गए । सम्पूर्ण कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर रोचक व्यवस्थित संचालन  सीमा जैन एवं  रंजना बहरे द्वारा किया गया । स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव एवं आभार प्रदर्शन डर प्रतिमा रमन द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोजन और फलाहार के बाद हुआ । इस कार्यक्रम उपस्थित महिला जन समूह ने कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की और लम्बी दूरी की पद यात्रा का खूब आनन्द लिया । घण्टाघर से भार्गव गार्डन के बीच की दूरी में महिलाओं का भाव भीना स्वागत चार जगह पर जायन्ट्स क्लब कटनी ,सिंधी महिला समिति , महिला डॉक्टर समिति , अग्रवाल महिला मंडल , और वैदेही सेवा शक्ति समिति द्वारा किया गया सभी महिलाओं को बहुत आनन्द आया ।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button