katniLatest

बेटे-बहू ने 100 वर्षीय वृद्ध मां से की मारपीट, पेटी से जेवर व नगदी भी छीन कर चले गए

बेटे-बहू ने 100 वर्षीय वृद्ध मां से की मारपीट, पेटी से जेवर व नगदी भी छीन कर चले गए

...

कटनी। ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत महूदा में 100 वर्षीय वृद्ध मां के साथ बेटे-बहू के द्धारा मारपीट किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। मारपीट में घायल वृद्ध मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

जिला अस्पताल में वृद्ध मां बुटू बाई रजक की देखरेख कर रही बेटी उर्मिला रजक ने मीडिया को बताया कि उसका भाई किशोरी लाल रजक व भाभी ममता रजक गतदिवस वृद्ध मां के पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करते हुए पेटी का ताला तोड़कर उससे सोने-चांदी के जेवर व नगदी लेकर चंपत हो गए।

पड़ोसियों से जानकारी लगने के बाद वह मां के पास पहुंची और उसे जिला अस्पताल लेकर आई। जहां भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई अपराध कायम नहीं किया है।

 

Show More
Back to top button