Latest

महापौर प्रीति संजीव सूरी के निर्देश पर विसर्जन घाटों में लगाई गई सोलर लाइट

विसर्जन घाटों में बनाये गये जल कुंडों एवं व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने पहुंची महापौर सूरी

...

कटनी। आगामी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं में कमी न रहे इस हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी के निर्देशन में नगर निगम सीमांतर्गत बनाये गये सभी विसर्जन कुंडों/घाटों में इस वर्ष सोलर लाइट लगाई गई है,यह लाइट एमपीईबी बिजली सप्लाई बंद होने पर भी निरंतर चालू रहेगी जिससे श्रद्धालुओं को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा,महापौर सूरी ने आज सभी घाटों में पहुँचकर लगायी गई सोलर लाइट एवं निगम द्वारा बनाये गये सभी विसर्जन जल कुंडों पर की गई अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को साफ़-सफ़ाई,पेयजल,आवारा पशुओं को एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखते हुए विसर्जन के दौरान ड्यूटी अनुसार घाटों में उपस्थित रहकर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कराने के निर्देश दिये हैं।इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,पार्षद शकुंतला सोनी,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,प्र.सहा यंत्री आदेश जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौक़े में उपस्थित रहे।

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button