Solar Charging Station Here: प्रदेश का पहले सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन इंदौर में शुरू

Solar Charging Station Here: प्रदेश का पहले सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन इंदौर में शुरू शनिवार को महापौर एवं अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव एसजीएसआइटीएस के समीप शहर के आम नागरिकों हेतु सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन शुरू किया। निजी कंपनी ईवीवाय एनर्जी के साथ मिलकर इस चार्जिंग स्टेशन को शुरू किया गया है। करीब 15 लाख रुपये की लागत से तैयार इस चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह नगर निगम ने मुहैया करवाई है जबकि स्टेशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने तैयार किया है।
चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन एवं इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकती है। फिलहाल शुरू किए सार्वजनिक स्टेशन स्लो चार्जर है। इनमें तीन घंटे में दुपहिया वाहन पूर्ण चार्ज हो सकता है। लगभग 4 यूनिट बिजली दुपहिया वाहन चार्ज होने में लगती है।प्रति यूनिट चार्जिंग का शुल्क 15 रुपये रहेगा। प्रत्येक स्लो चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में छह वाहन चार्ज हो सकेंगे।
चार्जिंग के लिए वाहन स्वामी को ईवीवाय एप गूगल प्ले स्टोर एवं आइ.ओ.एस. में डाउनलोड कर चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर उपयोग किया जा सकेगा।चार्जिंग से पहले उपभोक्ताओ को प्री-बुकिंग कर एवं प्री-पेड रिचार्ज करना होगी। इसी आधार पर चार्जिंग स्टेशन का उपयोग कर सकेंगे।
बनेंगे 47 स्थानों पर
इंदौर शहर में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर के अंतर्गत 47 चिन्हित स्थानों पर ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु, आम नागरिकों की सुविधा के लिए सोलर बेस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाना है। 37 स्लो चार्जर व 10 फास्ट चार्जर लगाया जाना है। फिलहाल शहर में स्लो चार्जिंग स्टेशन ही बनाए गए हैं। एक स्लो चार्जिग स्टेशन की लागत 15 लाख रु हैं। इस अवसर पर महापौर ने इसी माह स्नेहलता गंज पुल के समीप और गोकुलदास अस्पताल के सामने आम नागरिकों हेतु सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन प्रारंभ करने की घोषणा भी की।
वर्तमान में एआइसीटीएसएल द्वारा 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है, जिनके चार्जिंग हेतु सिलिकॉन सिटी चौराहा, हवा बंगला चौराहा और राजीव गांधी चौराहा पर 15 इलेक्ट्रिक पॉइंट्स उपलब्ध हैं। इस अवसर पर एआईसीटीएसएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।