katniमध्यप्रदेश

बोल बम के जयकारे लगाते हुए शहर मे निकली भव्य कांवड यात्रा समाजसेवियों ने किया स्वागत

बोल बम के जयकारे लगाते हुए शहर मे निकली भव्य कांवड यात्रा समाजसेवियों ने किया स्वाग

कटनी- हर वर्ष की तरह इस बर्ष भी सावन माह के अवसर पर कांवड यात्रा का आयोजन नई बस्ती सरस्वती स्कूल समीप सन्यासी बाबा मंदिर से निकाली गई जिसमें हज़ारों की संख्या मे श्रद्धालूओ की उपस्थिति रहीं क्षेत्र के युवा महिलाएं बच्चे यात्रा में बोल बम के नारे लगाते हुए कांवड लेकर चल रहे थे यात्रा नई बस्ती से प्रारंभ होकर शहीद द्वारा गर्ग चौराहा गोल बाजार मेन रोड से होते हुए स्टेशन पहुंची जहा से सभी लोग बाबा वैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए इस मौके पर यात्रा का स्वागत समाजसेवी  अरुण चक्रवर्ती रवि चक्रवर्ती नवीन चक्रवर्ती सूर्यकांत मिश्रा पप्पू साहू नानू खरे सचिन पन्ना निषाद हेमंत कुशवाहा मनीष निषाद दिलीप यादव संजू वर्मा आशीष यादव राहुल निषाद तरुण रजक सागर निषाद सौरभ अग्रवाल सहित अन्य साथियो बिस्किट बांटकर किया यात्रा की वापसी पर  गिरजा घाट मंदिर परिसर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा l

Back to top button