FEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Turkiye: स्की रिसॉर्ट में अब तक 66 लोगों की मौत और 51 लोग बुरी तरह झुलसे; घटना के वक्त सो रहे थे 234 मेहमान

Turkiye: स्की रिसॉर्ट में अब तक 66 लोगों की मौत और 51 लोग बुरी तरह झुलसे; घटना के वक्त सो रहे थे 234 मेहमान

...

Turkiye: स्की रिसॉर्ट में अब तक 66 लोगों की मौत और 51 लोग बुरी तरह झुलसे; घटना के वक्त सो रहे थे 234 मेहमान। उत्तर पश्चिमी तुर्किये के एक स्की रिसोर्ट होटल में तड़के सुबह 3.30 बजे हुए अग्निकांड में मौतों का आकंड़ा बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, इसमें अब तक 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 लोग झुलस गए। गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने बताया कि दो पीड़ितों की मौत घबराहट में इमारत से बाहर कूदने के चलते हुई। घटना के दौरान होटल में कुल 234 मेहमान ठहरे हुए थे।

Turkiye: स्की रिसॉर्ट में अब तक 66 लोगों की मौत और 51 लोग बुरी तरह झुलसे; घटना के वक्त सो रहे थे 234 मेहमान

तुर्किये के गृह मंत्री ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट में एक होटल में मंगलवार को आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। अली येरलिकाया ने आगे बताया कि इस आपदा में कम से कम 51 अन्य लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्री येरलिकाया ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘इस घटना से हम बहुत दुखी हैं।

 

Show More
Back to top button