FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Skill Education: राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्कूलों में कौशल शिक्षा को बढ़ावा देगा CBSE, शिक्षकों को ट्रेनिंग देने में सहयोग करेंगी लॉजिस्टिक्स कौशल परिषद

Skill Education: राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्कूलों में कौशल शिक्षा को बढ़ावा देगा CBSE, शिक्षकों को ट्रेनिंग देने में सहयोग करेंगी लॉजिस्टिक्स कौशल परिषद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूली बच्चों में कौशल शिक्षा को और बढ़ावा देगा। बोर्ड ने कौशल शिक्षा, आकलन और शिक्षकों के क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संस्थानों के साथ 15 सहमति ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से छात्र विविध प्रकार की विशेषज्ञता भी हासिल करेंगे। संस्थान कौशल मॉड्यूल तैयार करने, विभिन्न स्तरों पर कौशल विषयों के लिए अध्ययन सामग्री बनाने, छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं, हैकथॉन का आयोजन करने और शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में सहयोग करेंगी।

सीबीएसई के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा जगत और उद्योग के बीच मजबूत सहयोग पर बल देती है। ऐसे में बोर्ड ने कौशल विकास, शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए रणनीतिक साझेदारियां की हैं। बोर्ड ने जिनसे करार किया उनमें अटल इनोवेशन मिशन, आईबीएम, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, अपरेल मेड-अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर कौशल परिषद, ऑटोमोटिव सेक्टर कौशल परिषद, खेल, शारीरिक शिक्षा- फिटनेस लॉजिस्टिक्स सेक्टर कौशल परिषद, फर्नीचर और फिटिंग सेक्टर कौशल परिषद, जीव विज्ञान सेक्टर कौशल परिषद, कपड़ा सेक्टर कौशल परिषद, हेल्थकेयर सेक्टर कौशल परिषद जैसे संस्थान शामिल हैं।

यह सभी कौशल माड्यूल तैयार करने, विभिन्न स्तरों पर कौशल विषयों के लिए अध्ययन सामग्री बनाने, छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं, हैकथॉन का आयोजन करने और शिक्षकों को ट्रेनिंग देने में सहयोग करेंगी। वहीं सेंट्रल स्कवायर फाउंडेशन सीबीएसई की सक्षमता आधारित गणना आकलन (सफल) में मदद करेगी। प्रशिक्षण मैनुअल एजुकेशनल इनिशिएटिव्स प्राइवेट लिमिटेड और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया द्वारा अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में शिक्षकों के लिए सक्षमता आधारित क्षमता निर्माण कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे।

Back to top button