Latest

स्केटिंग और ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेने डीपीएस पहुंचे सनशाइन अकादमी के नन्हे छात्र

कटनी(YASHBHARAT.COM)। नगर निगम के सामने रायबाड़ा स्थित सनशाइन एकेडमी के नन्हे छात्रों को स्केटिंग और ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देने दिल्ली पब्लिक स्कूल ले जाया गया। जहां बच्चों ने बहुत ही उत्साह और आनंद के साथ स्केटिंग और ताइक्वांडो गतिविधि को किया। बच्चे ताइक्वांडो और स्केटिंग करते हुए बहुत ही उत्साहित नजर आए। शिक्षिकाओं ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें ताइक्वांडो और स्केटिंग की गतिविधि को पूरा करने में उनका सहयोग किया। बच्चों के लिए स्केटिंग एक मजेदार और सक्रिय गतिविधि है। यह न केवल मनोरंजन प्रदान करता है बल्कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। स्केटिंग बच्चों को संतुलन और आत्मविश्वास बनाने में मदद करता है। वही ताइक्वांडो बच्चों की शारीरिक फिटनेस, आत्मरक्षा कौशल और मानसिक अनुशासन को बढ़ावा देती है। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका श्रीमती जूही जैन और वाइस प्रिंसिपल शबनम अख्तर ने कहा कि बच्चों के लिए स्केटिंग और ताइक्वांडो बेहतरीन गतिविधि है जो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के फायदे प्रदान करती है। साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Back to top button