Latest

थप्पड़ से डर लगता है साहब: नौकरानी ने रची साजिश, थप्पड़ का बदला चोरी से लिया

थप्पड़ से डर लगता है साहब: नौकरानी ने रची साजिश, थप्पड़ का बदला चोरी से लिया

थप्पड़ से डर लगता है साहब: नौकरानी ने रची साजिश, थप्पड़ का बदला चोरी से लिया। मुरादाबाद में एक नौकरानी का उसकी मालकिन से विवाद हो गया. इस दौरान मालकिन ने महिला ने उसको थप्पड़ मार दिया. इसका बदला लेने के लिए नौकरानी ने घर से कीमती सामान गायब कर दिया, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और नकदी शामिल थे. पुलिस ने 16 घंटे के भीतर ही इस मामले का खुलासा कर नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया।

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में घरेलू कामकाज करने वाली एक नौकरानी ने अपनी मालकिन से हुए विवाद का बदला चोरी करके ले लिया. शहर की पॉश कॉलोनी में रहने वाले एक एक्सपोर्टर के घर में यह मामला हुआ. यहां नौकरानी ने मालकिन के थप्पड़ का गुस्सा निकालने के लिए उनके घर से कीमती सामान गायब कर दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले को 16 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया और नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया।

नौकरानी पिछले तीन महीने से एक्सपोर्टर के घर काम कर रही थी. काम के दौरान किसी बात पर उसका मालकिन से झगड़ा हो गया था. मालकिन की डांट और थप्पड़ से आहत होकर उसने मन ही मन बदला लेने की योजना बना डाली. इसी वजह से उसने मौका मिलते ही घर में रखे आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चोरी की यह वारदात 18 सितंबर की रात को हुई थी. घरवालों ने जब सामान गायब पाया तो उन्होंने पुलिस में तहरीर दी. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि घर में काम करने वाली महिला नौकरानी ही इस घटना के पीछे थी.

पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी महिला से चोरी किये गए लगभग 40 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि यह चोरी पूरी तरह से निजी रंजिश की वजह से की गई थी. फिलहाल गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है. इस घटनाक्रम ने पॉश इलाके के निवासियों को भी चौंका दिया है. लोग कह रहे हैं कि घरेलू मददगारों से विवाद होने पर परिस्थितियां किस हद तक बिगड़ सकती हैं, इसका यह बड़ा उदाहरण है। थप्पड़ से डर लगता है साहब: नौकरानी ने रची साजिश, थप्पड़ का बदला चोरी से लिया

आरोपी स्वीकार किया अपराध

पुलिस अधिकारी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद में पुलिस को चोरी की सूचना मिली थी. इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उसी घर में काम करने वाली एक महिला नौकरानी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए और महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

Back to top button