विंध्यवासनी मंदिर में चल रहीं श्रींमद भागवत कथा

विंध्यवासनी मंदिर में चल रहीं श्रींमद भागवत कथ
माता विंध्यवासनी मंदिर कटनी में सार्वजनिक सभी के सहयोग से चल रही श्रीमद भागवत कथा 20 मार्च से 27मार्च तक जिसमें कथा वाचन कर पंडित श्री मनोज कृष्ण शास्त्री जी महाराज महराज श्री ने कथा में बताया कि जब जब अधर्म बढ़ता है धर्म की हानि होती है तब तब भगवान का अवतार होता है और धर्म की रक्षा करते हैं धर्म की स्थापना करके सब के ऊपर कृपा करते हैं महाराज श्री ने ये भी बताया कि ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ अर्थात
जो धर्म का पालन करता है, धर्म स्वयं उसकी रक्षा करता है.
धर्म की रक्षा के महत्व को संक्षेप में बहुत सुंदर ढंग से बताया ,धर्म रक्षक की धर्म रक्षा करता है.
धर्म का नायनाट करने वालों का नाश करता है और संरक्षित धर्म रक्षको की रक्षा करता है. अत: धर्म करते रहना चाहिए कथा व्यास पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा की जा रहीं है