katniLatestमध्यप्रदेश

Shri Ram Mandir कटनी को भी प्राप्त हुए अयोध्या जी से आए हुए अक्षत कलश

Shri Ram Mandir श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में नूतन मंदिर में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त पूजित अक्षत कलश विकिरण कार्यक्रम, आज भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में आयोजित हुआ।

जिसमे कटनी से कृष्ण कृपा धाम संत निकुंज भेड़ा के संत पूज्य ब्रह्मानंद जी महाराज, संयोजक अमित कनकने, सह संयोजक राहुल दुबे को सह प्रांत कार्यवाह उत्तम बनर्जी, विहिप प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा द्वारा प्रदान किया गए ये अक्षत 22 जनवरी श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के निमित्त घर-घर बांटे जाएंगे और श्री राम भगवान का चित्र अक्षत और आमंत्रण पत्र दिये जायेंगे।

आज इस अवसर पर कटनी से भगवान दास सिंह राठौर ,प्रबुद्ध पुरवार, ललित मिश्रा, अभिषेक साहू भी उपस्थित रहे अक्षत कलश की भव्य आगवानी चाका चौराहे पर कटनी नगर के प्रबुद्ध जनों के द्वारा की गई।

Back to top button