Latest

Shri Ram Mandir Invitation Card: लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण, VHP नेता पहुंचे घर

...

Shri Ram Mandir Invitation Card: लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण, VHP नेता  घर पहुंचे। लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने उनके घर पहुंचकर निमंत्रण पत्र उन्हें सौंपा।  भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने उनके घर पहुंचकर निमंत्रण पत्र उन्हें सौंपा। इसकी जानकारी वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने दी।

VHP ने बयान जारी कर कहा कि राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा आडवाणी और जोशी को अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया। इस दौरान राम जन्मभूमि आंदोलन पर बात हुई। दोनों नेताओं ने कहा कि वह आने का पूरा प्रयास करेंगे।

पहुंचे घरलाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण, VHP नेता पहुंचे घर
ये अतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे। उद्घाटन के अगले दिन यानी 23 जनवरी से जनता श्रीराम के दर्शन कर पाएंगे। मंदिर के उद्घाटन के मौेक पर पीएम मोदी, मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल और सभी ट्रस्टी उपस्थित रहेंगे।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button