शेरा ने सलमान खान को वापस जाने के लिए किया यह काम
Salman Khan: सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही भाईजान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन पर एक बार फिर हमले का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में पुलिस भी उनकी सुरक्षा को लेकर काफी अलर्ट है. इसी बीच उनके बॉडीगार्ड शेरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया था कि सलमान खान के साथ किन चीजों को मैनेज करना सबसे मुश्किल है।
सलमान खान लंबे वक्त से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. काला हिरण मामले में उन पर खतरा मंडरा रहा है. कई बार बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिल चुकी है. कुछ वक्त पहले ही उनके घर के बार फायरिंग भी हुई थी, जिसके बाद से ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई. पर करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा को और भी चाक चौबंद कर दिया गया है. उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है. इसके अलावा उनके बॉडीगार्ड शेरा भी सुरक्षा के लिए हर चीज को मैनेज करते हैं. इसी बीच शेरा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि सलमान खान के साथ क्या चीजें मैनेज करना सबसे मुश्किल है
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा कई सालों से उनकी सुरक्षा में लगे हैं. वो उनके लिए परिवार की तरह है. देश हो या विदेश हर जगह सलमान खान के साथ नजर आते हैं. शेरा कई बार बोल भी चुके हैं कि जब तक रहेंगे, केवल भाईजान की सुरक्षा में रहेंगे. इसी बीच उन्होंने एक किस्सा सुनाया था. जब सलमान खान को लेकर माहौल इतना बिगड़ गया था कि वापस मुंबई लेकर आना पड़ा था।
जब सलमान खान को वापस जाने के लिए कहा
शेरा ने बताया कि देश हो या विदेश, सलमान खान से मिलने के इंडियंस ऐसे रिएक्ट करते हैं कि चीजें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. इस दौरान एक किस्सा भी सुनाया. वो कहते हैं: एक बार हम रैली के लिए औरंगाबाद गए थे. एयरपोर्ट से निकलकर वो वहां पहुंच गए, जिनके लिए रैली करनी थी. इस दौरान एक बड़े टेंपो में बैठकर निकल गए. पर टेंपो न आगे जा सका और न ही पीछे. ऐसे में जिसके लिए सलमान खान रैली करने के लिए गए थे, उन्होंने हाथ जोड़कर कहा: सर आप वापस चले जाओ।
उन्होंने बताया कि भाई आगे खड़े थे, तो भाई को पीछे लाया गया ताकी उन्हें लोग पीछे देखने के लिए आ जाए. भारी भीड़ के चलते टेंपो को लेकर सीधा एयरपोर्ट जाना पड़ा. इस माहौल को देखते हुए शेरा सलमान खान को वापस मुंबई ले आए. ऐसा ही एक और किस्सा सुनाया था, जब वो सलमान खान के साथ बांग्लादेश गए थे. पर एयरपोर्ट के बाहर इतना क्राउड था, न चाहते हुए उन्हें वापस मुंबई लौटना पड़ा था. Y प्लस सुरक्षा के बाद भी शेरा ही सलमान खान के इवेंट्स से पहले हर चीज जाकर चेक करते हैं।
2 Comments