
Share Market Opening Bell: ट्रंप के टैरिफ का असर शेयर बाजार पर हावी, लाल निशान शेयर बाजार, अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनियाभर में मचे बवाल के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 509.54 अंक गिरकर 75,785.82 अंक पर आ गया।
ऐसे ही निफ्टी 146.05 अंक गिरकर 23,104.05 अंक पर पहुंच गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे बढ़कर 84.99 डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले बीते दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 805.58 अंक यानी 1.05 फीसदी गिरकर 75,811.86 अंक और निफ्टी 182.05 अंक यानी 0.78 फीसदी गिरकर 23,150.30 अंक पर खुला था।