katniमध्यप्रदेश

शारदीय नवरात्र अष्टमी -मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, मां को अर्पित की अठवाईं, कराया कन्या भोज, बांटा प्रसाद

शारदीय नवरात्र अष्टमी -मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, मां को अर्पित की अठवाईं, कराया कन्या भोज, बांटा प्रसा

शहर के प्रमुख शक्तिपीठ जालपा मढिय़ा, शीतला माता मंदिर, खिरहनी मंदिर, विश्राम बाबा मंदिर में रहीं पर्व की धूम

कटनी- शारदेय नवरात्र का महापर्व शहर सहित जिलेभर में पूरी आस्था और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। अनेकों प्रकार से मां के भक्त आस्था प्रकट कर रहे हैं। आज सोमवार को महाष्टमी पर शहर के देवी मंदिरों में आस्था व श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। सुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने मातारानी को अठवाई, नारियल, चुनरी भेंट की और परिवार के कल्याण की कामना की। आस्था के प्रमुख केन्द्र शक्तिपीठ मां जालपा देवी मंदिर में सुबह 4 बजे मां के तीनों स्वरूपों को विशेष श्रंगार लालजी पंडा के नेतृत्व किया गया और उसके बाद दर्शनों को पट खोले गए। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मातारानी का दर्शन पूजन किया और शाम को महाआरती का आयोजित की जाएगीl

Back to top button