Latest

बांधा मंदिर में 7 अक्टूबर को मनाया जाएगा शरद महोत्सव, विधायक निधि से निर्मित निर्माण कार्यों का बहोरीबंद विधायक करेंगे लोकार्पण

कटनी(YASHBHARAT.COM) । श्री राधाकृष्ण मंदिर लघु वृंदावन धाम बांधा में 7 अक्टूबर मंगलवार को स्नान दान पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर शरद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पांडे के द्वारा प्रदत्त पांच लाख की राशि से मंदिर में निर्मित कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा। बताया जाता है कि 7 अक्टूबर मंगलवार को शाम 6 बजे स्थानीय बालक बालिकाओं द्वारा पवित्र गोप गोपिका के भाव से नृत्य महाआरती तथा अत्यंत मनभावक गरबा नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद शाम 7 बजे भगवान श्री राधा कृष्ण, आदि शक्ति मां गायत्री, भगवान भोलेनाथ, विघ्न विनाशक गणेश भगवान एवं हनुमान जी की भव्य महाआरती होगी। शरद पूर्णिमा के संबंध में पौराणिक कथा अनुसार इस रात्रि में भगवान श्री कृष्ण ने जगत को आनंदित करने हेतु श्री राधा रानी जू एवं गोपियों के साथ परम महारास रचाया था तथा प्रकृति ने अमृत वर्षा की थी। ऐसे ही वातावरण में बांधा मंदिर में भगवान के महारास के दर्शन के साथ अमृतरूपी खीर प्रसाद का वितरण होगा। श्री राधा कृष्ण सेवा समिति के पंडित रामनरेश त्रिपाठी, नवनीत चतुर्वेदी, महेश पाठक, सीताराम मिश्रा, मनोज पाठक, सत्येंद्र त्रिपाठी, कृष्णकांत पांडे, राघवेंद्र दुबे, ओमप्रकाश दुबे, द्वारका मिश्रा आदि ने समस्त श्रद्धालु जनों से मंदिर पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

 

Back to top button