खेलFEATUREDLatestराष्ट्रीय

Shami With Cm Yogi: हम एक होकर काम करेंगे तो सपनों को साकार कर सकते हैं

Shami With Cm Yogi: हम एक होकर काम करेंगे तो सपनों को साकार कर सकते हैं

Shami With Cm Yogi: हम एक होकर काम करेंगे तो सपनों को साकार कर सकते हैं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वैसे तो इन दिनों IPL खेलने में बिजी हैं. लेकिन, इस बीच उन्हें लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. ये खबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके काम करने को लेकर जुड़ी है. दाएं हाथ के अनुभवी भारतीय गेंदबाज ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो उत्तर प्रदेश के आगे ले जाने की मुहिम का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

CM योगी के साथ काम करेंगे शमी

अब सवाल है कि CM योगी आदित्यनाथ का काम क्या है, जिसमें मोहम्मद शमी उनका साथ देने और हाथ बंटाने को लेकर उत्साहित हैं. शमी के इंस्टा पोस्ट से जो पता चलता है, उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का जोर एक बेहतर समाज के निर्माण पर है. उन्होंने हर स्तर पर विकास और प्रगति की इच्छा जाहिर की है. CM योगी आदित्यनाथ की उसी मुहिम का हिस्सा अब मोहम्मद शमी भी बनना चाहते हैं. शमी ने कहा हम एक होकर काम करेंगे तो सपनों को साकार कर सकते हैं. मोहम्मद शमी से CM योगी ने ये बातें तब शेयर की, जब वो उनसे मिलने पहुंचे थे.

IPL 2025 अब तक शमी के लिए अच्छा नहीं रहा

फिलहाल, तो मोहम्मद शमी IPL 2025 में खेल रहे हैं, जहां वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. मोहम्मद शमी और उनकी नई टीम सनराइजर्स, दोनों के लिए ये सीजन उतना अच्छा रहा नहीं. शमी ने इस सीजन अब तक खेले 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो वो भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. 11 मैच खेलने के बाद SRH के नाम सिर्फ 3 जीत दर्ज है और वो पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 8वें नंबर पर है.

क्यों जरूरी है आगे शमी के लिए बेहतर करना?

आने वाले मुकाबलों में शमी और सनराइजर्स दोनों की कोशिश अपने प्रदर्शन के स्तर को और उठाने की होगी. शमी का नाम इंग्लैंड दौरे के लिए टीम सेलेक्शन की रेस में है. ऐसे में आने वाले मुकाबले में वो अपनी लय हासिल करते हैं तो अब टीम इंडिया के नजरिए से अच्छा रहेगा, वहीं सनराइजर्स अगले मैचों में अच्छा करना चाहेगी ताकि वो पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर ना फीनिश करे.

Back to top button