Sex Racket Raid: गेस्ट हाउस में हाईटेक सेक्स रैकेट का खुलासा, 5 युवतियां गिरफ्तार; होटल सहित होम सर्विस के लिए फिक्स रेट लिस्ट भी एडवांस
Sex Racket Raid: गेस्ट हाउस में हाईटेक सेक्स रैकेट का खुलासा, 5 युवतियां गिरफ्तार; होटल सहित होम सर्विस के लिए फिक्स रेट लिस्ट भी एडवांस दिखी। एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने हाईटेक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। यहां से पांच लड़कियां पकड़ी गई हैं।
दिल्ली-नोएडा की यह युवतियां न सिर्फ इसी गेस्ट हाउस में ग्राहकों को सेवा दे रही थीं बल्कि शहर के अलग अलग इलाकों के होटलों और घरों में जाकर भी सर्विस देती थीं। यहां ग्राहकों के लिए एक रेट लिस्ट भी तैयार रहती है। एक घंटे का ढाई से तीन हजार लिया जाता था।
पूरा मामला यूपी के वाराणसी का है. नगवां स्थित अरोमा गेस्ट हाउस संचालक ही सेक्स रैकेट चला रहा था।
यह खुलासा गेस्ट हाउस से गुरुवार को पकड़ी गई पांच युवतियों और फुलवरिया निवासी दिलीप कुमार बिंद से पुलिस की पूछताछ में हुआ। सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कई महीनों से गेस्ट हाउस में देह व्यापार चल रहा था।
इन लड़कियों के साथ ही एक लड़के और गेस्ट हाउस संचालक को पकड़ा गया है। छापेमारी के दौरान ही कुछ अन्य लड़के भी गेस्ट हाउस में थे लेकिन पुलिस की फनक मिलते ही वह फरार हो गए. मौके से पुलिस ने शक्तिवर्धक दवाओं के अलावा कई आपत्तिजनक वस्तुए भी बरामद की हैं।
बताया जा रहा है कि पांचों युवतियां कुशीनगर, गोरखपुर, दिल्ली और नोएडा की रहने वाली हैं। गेस्ट हाउस संचालक अविनाश पांडेय अपने परिचित सागर और सरदार के माध्यम से फोन कर पांचों को बनारस बुलाता था।
ग्राहक तय होने के बाद उसके पास तीनों युवतियों को भेजते थे। एक ग्राहक से सागर और सरदार 2500 से 3500 रुपए तक वसूलते थे। युवतियों को प्रति ग्राहक एक हजार रुपए दिया जाता था. अविनाश, सागर और सरदार की पुलिस तलाश कर रही है।