Latest

भुसावल-कटनी सहित चार निरस्त रेलगाड़ियों की सेवा अब बहाल रहेगी

भुसावल-कटनी सहित चार निरस्त रेलगाड़ियों की सेवा अब बहाल रहेगी

...

जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के अंतर्गत भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन एवं खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग के साथ कनेक्शन के चलते प्री-एनआई व एनआई कार्य के चलते भुसावल-इटारसी-भुसावल मेमू ट्रेन एवं भुसावल-कटनी-भुसावल एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। अब इन निरस्त ट्रेनों की सेवा बहाल रहेगी। यानि अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार गंतव्य तक चलती रहेंगी।

सेवा बहाल रेलगाड़ियाँ

1) गाड़ी संख्या 11115 भुसावल-इटारसी मेमू ट्रेन दिनाँक 19 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक सेवा बहाल रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 11116 इटारसी-भुसावल मेमू ट्रेन दिनाँक 19 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक सेवा बहाल रहेगी।
3) गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 19 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक सेवा बहाल रहेगी।
4) गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 20 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक सेवा बहाल रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

 

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button