katni
सर्पविशेषज्ञ सतीश सोनी को सर्प ने काटा,जिला अस्पताल में दाखिल

कटनी। सर्पविशेषज्ञ सतीश सोनी द्बारा कई वर्षो से शहर में सर्प पकडकर लोगों को सेवा सुरक्षा दी जा रही है,आज कैलवारा खुर्द में कोल परिवार के घर के अंदर कोबरा सर्प को पकडने के दौरान जरा सी चूक से कोबरा ने काट लिया।
सतीश सोनी की उंगली में सर्प के दांत गड जाने से ब्लड आ गया जिसकारण समाजसेवी अजय सरावगी द्बारा उन्हें तत्काल शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है,सतीश का डाक्टरों की गहन देखरेख में सघन उपचार जारी है,उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।