katniमध्यप्रदेश

सांदीपनी विद्यालय रीठी के प्राचार्य पर लगे गंभीर आरोप: बेवजह मजदूर को निकाला,सफाई कर्मी ने विधायक सहित जनसुनवाई में की लिखित शिकायत

सांदीपनी विद्यालय रीठी के प्राचार्य पर लगे गंभीर आरोप: बेवजह मजदूर को निकाला,सफाई कर्मी ने विधायक सहित जनसुनवाई में की लिखित शिकाय

कटनी रीठी-  जिले के रीठी विकास खंड मुख्यालय में संचालित सांदीपनी विद्यालय के प्राचार्य के ऊपर विद्यालय के ही सफाई कर्मी ने गंभीर आरोप लगाए हैं और इसकी लिखित शिकायत सत्ता के विधायक प्रणय पांडेय से व जनसुनवाई में की है। पीड़ित सफाई कर्मी गोविंद पटेल ने आरोप लगाया है कि वह सांदीपनी विद्यालय रीठी में 10 अक्टूबर 2022 से पदस्थ होकर अपनी सेवा दे रहा था लेकिन 20 अक्टूबर 2025 को विद्यालय के प्राचार्य हेमराज कारपेंटर द्वारा बिना किसी आधार के तथा जबरन चोरी का आरोप लगाते हुए कार्य से अलग कर दिया गया है। पीड़ित गोविंद का कहना है कि वह अब बेरोजगार हो चुका है। प्राचार्य ने अड़ियल रवैया अपनाते हुए गरीब की रोजी-रोटी छीन ली है। हालांकि मामले को लेकर रीठी क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों से उम्मीद है कि इस बार रीठी के सांदीपनी विद्यालय की गंभीरता से जांच होगी और वर्षों से मचे भ्रष्टाचार की पोल खुलकर सबके सामने आएगी। लेकिन अब देखना यह होगा कि पीड़ित की शिकायत पर उच्चाधिकारी क्या करते हैं या फिर चंद सिक्कों की खनक के आगे यह मामला भी फाइलों में ही दबकर दम तोड़ देगा।

50 हजार रुपए लेने के लगे आरोप

पीड़ित सफाई कर्मी गोविंद पटेल ने रीठी के सांदिपानी विद्यालय के प्राचार्य के ऊपर नियुक्ति के समय विद्यालय के ही सुरक्षा कर्मी के माध्यम से 50 हजार रुपए लेने के भी आरोप लगाए हैं। मामला उजागर होने के बाद से शिक्षा विभाग की रीठी में जमकर किरकिरी हो रही है। पीड़ित सफाई कर्मी ने विद्यालय के सुरक्षा कर्मी जोकि प्राचार्य के खासमखास माने जाते हैं उनपर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं। सूत्रों की मानें तो यह मामला सांदीपनी विद्यालय रीठी का कोई पहला मामला नहीं है। यहां बीते कई वर्षों से अधिकारियों की मिलीभगत से मनमानी अपने चरम पर है। सफाई कर्मी, गार्ड सहित अन्य पदों पर भर्ती के नाम पर दलालों के माध्यम से मोटी रकम वसूली जा रही थी, इस शिकायत ने पूरे मामले को उजागर करके रख दिया है।

जांच से खुलेंगे राज

रीठी निवासी पीड़ित सफाई कर्मी गोविंद पटेल की शिकायतों पर जांच होने से विद्यालय में मचे भ्रष्टाचार की परतें खुलकर सामने आ जाएंगी। गौरतलब है कि उक्त विद्यालय बीते कई वर्षों से कर्मचारी की भर्ती के मामले में सुर्खियों में रहा है और लेन-देन के आरोप भी लगते रहे हैं। पीड़ित सफाई कर्मी गोविंद पटेल ने एक और गंभीर आरोप लगाया है जिसमें उसने बताया है कि बीते वर्षों उसके नाम से विद्यालय में वाहन का फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि आहरण कर ली गई है। जबकि गोविंद पटेल के पास कोई वाहन है ही नहीं वाबजूद इसके उसके ऊपर दवाब बनाकर उसके नाम से फर्जी बिल लगाया गया है और राशि भी आहरण कर ली गई है। गौरतलब है कि रीठी के सांदीपनी विद्यालय में काफी भ्रष्टाचार मचा हुआ है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है।

Back to top button