रीवा में सनसनीखेज लूट: पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और पूर्व विधायक की बहन बनी शिकार
रीवा में सनसनीखेज लूट: पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और पूर्व विधायक की बहन बनी शिकार

रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हाई-प्रोफाइल लूट की वारदात हुई। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नारायण सिंह की बेटी और पूर्व भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह की बहन कुमुदिनी सिंह के साथ बदमाशों ने दिनदहाड़े बैग छीनकर फरार हो गए।
कुमुदिनी सिंह, जो पूर्व मंत्री हर्ष सिंह की भी बहन हैं, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस से उतरकर ऑटो में घर लौट रही थीं। तभी एजी कॉलेज के पास बदमाशों ने पहले एक युवक का मोबाइल छीना। ये देखकर कुमुदिनी ने अपना बैग सुरक्षित करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उनके करीब आए और झपट्टा मारकर बैग छीन ले गए।
बैग में रखे थे 30 हज़ार रुपए
पीड़िता ने बताया कि उनके पर्स में करीब 30,000 रुपए नकद रखे थे। वारदात के दौरान वे इतनी घबराईं कि रोने लगीं। उन्होंने कहा – “मेरे हाथ-पांव अब भी कांप रहे हैं, मुझे अहसास हो गया कि मेरे साथ कुछ भी हो सकता था।”
उसी जगह दूसरी वारदात!
हैरानी की बात यह है कि इसी जगह बुधवार को एक और महिला के साथ भी लूट हुई। दूसरी महिला के बैग में करीब 10 लाख रुपए के गहने व जेवर थे। उनके देवर राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि वे भाभी अंजलि द्विवेदी को जबलपुर छोड़ने रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी बदमाशों ने बैग छीनकर फरार हो गए।