Breaking
15 Oct 2024, Tue

शासकीय कन्या महाविद्यालय मे हिंदी दिवस पर हुई गोष्ठी

IMG 20240914 WA0034

कटनी। शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में हिंदी विभाग एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के सयुक्त तत्वाधान में राजभाषा हिंदी दिवस 14 सिंतबर को मनाया गया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हिन्दी राजभाषा के अतरिक्त हमारी मातृभाषा भी है ।

हिन्दी पूरे विश्व में बोली जोने वाली भाषाओ में तीसरे स्थान पर है। हम सभी को केवल 14 सितंबर को ही नही बल्कि प्रत्येक दिन हिंदी के महत्व को समझते हुए प्रयोग करना चाहिए । उन्होने आगे कहा कि मैं आज लगभग 70 से 80 प्रतिशत हिंदी का प्रयोग करती हॅू।

हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विमला मिंज ने अपने उदबोधन में कहा कि हिंदी को संविधान सभा ने राजभाषा को दर्जा दिया । भारत में कुल 22 भाषाओं को मान्यता दी गयी है किन्तु इनमें से हिंदी को विशेष महत्व दिया गया है। हिंदी 10 प्रदेशों में प्रयोग की जाती है।

अनुच्छेद 343 से 351 में हिंदी के प्रयोग करने एवं उसके प्रचार प्रसार के लिए संविधान में व्यवस्था की गई है। हिंदी प्राध्यापक डॉ किरण खरादी ने हिंदी के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी साहित्य बहुत संपंन है।

हिंदी ने अनेक महाकवियों को जन्म दिया है जैसे सूर, तुलसी आदि । इस अवसर पर उन्होने ने सूर्यकांत त्रिपाठी की रचना वर दे वीणावादिनी को सस्वर पाठ करके सभी को मन मोह लिया । डॉ के जी सिंह ने कहा कि हिंदी का दो रूप है पहला भाषा दूसरा साहित्य ।

पहले रूप में हिंदी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक भाषा मानी जाती है, तो दूसरे रूप में हिंदी का साहित्य लगभग 1000 वर्ष से निरंतर विकसित हो रहा है। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ परिवार से आये श्री महेन्द्र खरे एवं श्री खूबचंद गुप्ता ने भारतीय ज्ञान परंपरा में हिंदी साहित्य का योगदान विषय पर व्याख्यान दिया।

इसे भी पढ़ें-  Haryana में Congress की हार के बाद ट्रेंड हुआ Kamal Nath का नाम, हो रही भूपेंद्र हुड्डा से तुलना

साथ ही एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया जिसमे 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित होगे महाविद्यालय में अध्ययनरत एम.ए. हिंदी की छात्राओं शिखा यादव, अंजली बर्मन, कविता बर्मन, कविता कुमारी बर्मन, शालिनी दाहिया और प्रियंका हल्दकार ने भी हिंदी के महत्व पर केन्द्रित विचार और कविताएं प्रस्तुत करके सभागार में सभी का ध्यान आकर्षित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ रीना मिश्रा ने किया।

श्री भीम बर्मन एवं प्रेमलाल कॉवरे तकनीकी सहयोग दिया । इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ साधना जैन, डॉ रश्मि चतुर्वेदी, सुनीता श्रीवास्तव, अमिताभ पाण्डेय, के जे सिन्हा, बंदना मिश्रा, वीणा सिंह, नेहा चौधरी, डॉ अशोक शर्मा, डॉ संजयकांत भारद्वाज, आंजनेय तिवारी, डॉ फूलचंद कोरी के अतिरतक्त महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्राओं की मौजूदगी रही।

   

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता