Latest
थाना कैमोर अनुभाग विजयराघवगढ़ में 03 ओवरलोडिंग ट्रकों पर की गई 41 हजार रुपये की चलानी कार्यवाही

कटनी। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन एवं आदेश के परिपालन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह के सुपरविजन में टी आई सुदेश कुमार समन एवं कैमोर थाना स्टाफ द्वारा थाना कैमोर क्षेत्र में भ्रमण चेकिंग के दौरान ओवरलोड परिवहन करते हुए 03 वाहनों CG04NV5599, RJ19GH 8561, RJ19GH4076 पर कुल 41000/– रुपए की चालानी कार्यवाही की गई ।
चलानी कार्यवाही में थाना प्रभारी कैमोर सुदेश कुमार समन, सउनि अखिलेश मिश्रा, आर. विनोद, आर . सौरभ की सराहनीय भूमिका रही ।