katniLatestमध्यप्रदेश

विजयराघवगढ़ के ग्राम करेला का सीएम राइज स्कूल भवन देख आप भी कहेंगे वाह.. विधायक संजय पाठक ने किया औचक निरीक्षण, देखें Photos

कटनी। पूर्व मंत्री, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने आज विजयराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम करेला में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण किया। भवन की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोई भी इसे किसी बड़े यूनिवर्सिटी कालेज या संस्थान का भवन ही समझेगा करेला गांव में बन रहा यह भवन प्रदेश में अद्वितीय होगा। अगले सत्र से यह सीएम राइज स्कूल प्रारम्भ हो जाएगा।

विजयराघवगढ़ के ग्राम करेला का सीएम राइज स्कूल भवन देख आप भी कहेंगे वाह.. विधायक संजय पाठक ने किया औचक निरीक्षण, देखें Photos

20250708 184228 scaled

विधायक श्री पाठक लगातार क्षेत्र के भृमण पर हैं। आज करेला सीएम राइज स्कूल भवन के निरीक्षण के दौरान  निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता, कार्य की समयसीमा तथा आधारभूत सुविधाओं से संबंधित बिंदुओं का अवलोकन किया गया।

FB IMG 1751980081913

उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप और समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को शीघ्र ही एक गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

FB IMG 1751980069495

श्री पाठक ने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्रीय शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को सशक्त भविष्य की दिशा प्रदान करेगा। विजयराघवगढ़ के ग्राम करेला में बन रहे इस भव्य स्कूल भवन को देखते ही बनता है सर्व सुविधायुक्त भवन की खूबसूरती के पूरे क्षेत्र में चर्चे हैं स्थानीय ग्रामवासियों ने भव्य भवन तथा इसके लिए निरन्तर प्रयास कर रहे क्षेत्रीय विधायक को साधुवाद दिया है।

Back to top button