FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Security Breach In Lok Sabha: जब पहला व्यक्ति नीचे आया तो हमें लगा की वो गिर गया, पढ़िए घबराए सांसदों की प्रतिक्रियाएं

...

Security Breach In Lok Sabha: जब पहला व्यक्ति नीचे आया तो हमें लगा की वो गिर गया संसद पर हमले की बरसी के मौके पर आज एक बार फिर सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। आज लोकसभा की कार्यवाही की दौरान अचानक दर्शक दीर्घा से 2 लोग विजिटर्स गैलरी से कूद गए और स्मोक गन का इस्तेमाल करने लगे।

स्मोक गन से पीले रंग का धुआं निकल रहा था और बारूदी गंध आ रही है। ऐसे माहौल में संसद में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना ने 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमले की याद को ताजा कर दिया। साल 2001 में संसद पर हुए हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे।

आसंदी पर थे भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल

स्पीकर के रूप में अध्यक्षता कर रहे भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ”निश्चित रूप से संसद की सुरक्षा में कोई खामी है। जब पहला व्यक्ति नीचे आया तो हमें लगा कि वह गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरा व्यक्ति नीचे आने लगा तो हम सभी सतर्क हो गए। शख्स ने अपना जूता खोलकर कुछ बाहर निकालने की कोशिश की, जिसके बाद धुआं निकला। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पीकर और जिम्मेदार लोग इस पर फैसला लेंगे। जब यह सब हुआ तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में पहुंचे।।

इसे भी पढ़ें-  दिल्ली की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व, जेपी नड्डा जी के संगठन कौशल तथा भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की मेहनत का नतीजा: संजय सत्येंद्र पाठक

दिल्ली पुलिस ने दी ये जानकारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि अंदर कूदने वालों युवकों का संबंध किसी से है या नहीं। इस मामले में अलग-अलग एजेंसियों पूछताछ कर सकती है। वहीं शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। जब वे नीचे कूदे तो लोकसभा में पीछे की बेंचें खाली पड़ी थीं, इसलिए वे पकड़े गए। जब ये घटना हुई, उस दौरान सदन में दो मंत्री भी मौजूद थे।

 

 

 

Show More
Back to top button