रोजगार कार्यालय के सहयोग से 13 अक्टूबर से जिले की सभी जनपदों में रोजगार शिविर आयोजित करेगी सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड, बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए रोजगार पाने का मिलेगा सुनहरा अवसर

रोजगार कार्यालय के सहयोग से 13 अक्टूबर से जिले की सभी जनपदों में रोजगार शिविर आयोजित करेगी सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड, बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए रोजगार पाने का मिलेगा सुनहरा अवसर
कटनी(YASHBHARAT.COM)। जिला प्रशासन व जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा कटनी जिले के सभी 06 जनपद परिसर में सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों की भारी संख्या में भर्ती की जाएगी। कंपनी के कमांडेंट विवेक सिंह ने बताया की एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा क्षेत्र की एशिया महाद्विप की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह देश की चौथी सबसे बड़ी रोजगार प्रदाता कंपनी है। वर्तमान समय में इस कंपनी में लगभग तीन लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी कार्यरत्त हैं। कंपनी का सालाना कारोबार लगभग 12 हजार करोड़ रुपए का है। भर्ती शिविर में चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन फार्म/प्रोस्पेक्टस के रूप में भर्ती होगा। जिसका चयनित पत्र भर्ती स्थल पर ही दिया जाएगा। उसके बाद प्रशिक्षण के लिए सभी उम्मीदवार को भर्ती अधिकारी के द्वारा बताए गए विभाग, कम्पनी के प्रशिक्षण एसआईएस कमांडेंट कार्यालय, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, परसवार, अनूपपुर (म.प्र.)कैंप में रिपोर्ट करेंगे। जहां उन्हें सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के विषयों के संबंध में 1 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षणोपरांत सभी को कंपनी के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग की जाती है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान एवं नौकरी के दौरान पहनने के लिए आवश्यक कीट आइटम भी प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षणोपरांत पोस्टिंग के दौरान उम्मीदवार को रुव 16,000 रूपए से 27,000 रूपए का वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और इंश्योरेंस के साथ दो बच्चों को आईपीएस देहरादुन में पढ़ने की व्यवस्था है। 65 साल की आयु सीमा तक स्थाई नौकरी प्रदान किया जाएगा, विशेष जानकारी के लिए कंपनी के प्रतिनिधि विवेक सिंह के मोबाइल नंबर-7634839931 पर फोन कर सकते हैं।
सभी जनपदों में इन तिथियों पर लगेंगे रोजगार शिविर
1-जनपद पंचायत बडवारा-13/10/2025
2-जनपद पंचायत रीठी-14/10/2025
3-जनपद पंचायत बहोरीबंद-15/10/2025
4-जनपद पंचायत विजराघवगढ़-16/10/2025
5-जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा-17/10/2025
6-जनपद पंचायत कटनी-18/10/2025