जम्मू-कश्मीर: उधमपुर एनकाउंटर में एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर एनकाउंटर में एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर एनकाउंटर में एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ ने हालात तनावपूर्ण बना दिए हैं। शुक्रवार देर शाम डोडा-उधमपुर सीमा पर सेओज धार इलाके में जैश के आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसमें एक जवान बलिदान हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ड्रोन और स्निफर डॉग्स के जरिए आतंकियों की तलाश तेज कर दी है।
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर एनकाउंटर में एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
उधमपुर में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना के एक जवान ने दिया अपना बलिदान, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
उधमपुर मुठभेड़ में जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के सेओज धार इलाके में शुक्रवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। यह इलाका डोडा-उधमपुर की सीमा पर स्थित है। फायरिंग में एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। जवान की शहादत के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान तेज कर दिया।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त
इस मुठभेड़ के बाद उधमपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। खासकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षाबलों ने रातभर इलाके को घेरकर रखा और सुबह होते ही फिर से ऑपरेशन शुरू किया। इस अभियान में ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है।
इलाके में 2-3 आतंकी छिपे होने की आशंका है। सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप मिलकर संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं।
कुलगाम मुठभेड़ की गूंज
यह घटना ऐसे समय हुई है जब हाल ही में 8 सितंबर को कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में हुए ऑपरेशन में भी दो जवान शहीद हो गए थे। उस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए थे, जिनमें से एक शोपियां का आमिर अहमद डार और दूसरा विदेशी आतंकी रहमान भाई था। आमिर का नाम सुरक्षा एजेंसियों की 14 वांछित आतंकियों की सूची में शामिल था।
जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी हलचल को देखते हुए सुरक्षा बल अब कड़े अभियान चला रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की बड़ी घटना को रोका जा सके। जम्मू-कश्मीर: उधमपुर एनकाउंटर में एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी