Latest

29 सितंबर से संयुक्त भवन में होगा एसडीएम और तहसील कार्यालयों का संचालन संचालन

कटनी(YASHBHARAT.COM)। शहरवासियों को राजस्व सेवाओं के लिए अब अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आगामी 29 सितंबर से एसडीएम और तहसील कार्यालयों का संचालन नए संयुक्त भवन से शुरू होगा। अमकुही झिंझरी क्षेत्र में रजिस्ट्रार कार्यालय के पास बने इस भवन का निर्माण लगभग 6.40 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। नए भवन में एसडीएम कार्यालय कटनी, तहसीलदार कटनी नगर, तहसीलदार कटनी ग्रामीण, नायब तहसीलदार मुडवारा-2 (मझगवां-कन्हवारा) और नायब तहसीलदार पहाड़ी सहित सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे संचालित होंगे। प्रशासन का कहना है कि इस संयुक्त परिसर में सेवाओं के केंद्रीकरण से जनता को सीधे लाभ मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि भवन के उद्घाटन के साथ ही 29 सितंबर से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी और नागरिकों को समग्र राजस्व सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध होंगी। गौरतलब है कि बीती 18 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसका लोकार्पण किया था।

 

Back to top button