salary package account sbi पश्चिम मध्य रेलवे और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI के बीच गत शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को मुख्यालय के कार्मिक विभाग द्वारा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात के मार्गदर्शन में रेलवे कर्मचारियों को रेलवे सैलरी पैकेज अकाउण्ट के विषय में जानकारी देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक देवेश गोयल, मुख्य प्रबंधक अनुराग मिश्रा, मुख्य प्रबंधक सुश्री वंदना पटेल एवं सहायक प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार के द्वारा रेलवे कर्मचारियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रेलवे सैलरी पैकेज के अंतर्गत प्राप्त होने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे कि मुफ्त बीमा कवरेज, ऑटो स्वीप सुविधा, एटीएम कार्ड, लॉकर रेंटल, डिमाण्ड ड्रॉफ्ट पर छूट, होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन इत्यादि में लगनेवाले सेवा शुल्क में रियायतों संबंधित जानकारी प्रदान की गई ।
कार्यशाला में मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) दीपक कुमार गुप्ता, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वय सुश्री पूर्णिमा जैन, राहुल श्रीवास्तव सहित रेलवे के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।