katniमध्यप्रदेश

दद्दा धाम में सावन की भक्ति: पार्थिव शिवलिंग निर्माण, अभिषेक और हरियाली तीज का आयोजन

दद्दा धाम में सावन की भक्ति: पार्थिव शिवलिंग निर्माण, अभिषेक और हरियाली तीज का आयोज

कटनी। पवित्र सावन माह के अवसर पर एकता मंडल द्वारा दद्दा धाम में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्थिव शिवलिंग निर्माण और अभिषेक से हुई, जिसके बाद भोलेनाथ के भजनों के मधुर स्वर ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

धाम के बुजुर्गों ने भी आनंदपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में वृद्ध जनों को भोजन प्रसादी कराई गई और फल, बिस्कुट एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। तत्पश्चात महिलाओं ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड पहनाकर हरियाली तीज का उत्सव मनाया।

इस आयोजन में प्रभारी शिल्पी टंडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीषा कनकने, स्नेहलता सेठिया, अर्चना कनकने, रश्मि मसुरहा, रीता सेठिया, प्रीति सुहाने, कीर्ति बिलैया, काजल विचपुरिया, प्रियंका सेठिया, आभा नौगरहिया, मोहनी त्रिसोलिया, संगीता लहरिया, साधना सेठिया, नीतू कनकने, सरोज सुहाने, संगीता कनकने, कीर्ति सुहाने, रीना संजय चौदहा, रीना आनंद चौदहा, आरती त्रिसोलिया, सारिका कनकने और रोशनी टीपा सहित अनेक सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Back to top button