
Sasta Sona: सोना होगा ₹12,000 सस्ता? एक्सपर्ट ने बताई बड़ी वजह। सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में काफी उठा-पटक देखने को मिली. सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े तक भी पहुंच गया था।
फिर उसमें गिरावट देखी गई. भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन के माहौल में भारत की ओर से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोने में करेक्शन देखने को मिला है।
गोल्ड के दाम करीब 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ते हो गए हैं. गोल्ड के दाम अभी 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक, गोल्ड के दाम आने वाले समय में 12,000 रुपये के करीब सस्ता हो सकता है. सोने की कीमत 80 से 85 हजार के बीच रह सकती है।
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय सुरेश केडिया के मुताबिक, सोने की कीमतों में अभी भले ही कुछ बढ़ोतरी देखने मिल रही है, लेकिन आने वाले समय में गोल्ड को सपोर्ट करने वाले कारक मंद पड़ेंगे, जिससे उसमें कमी आने की संभावना है।
गोल्ड में अप्रैल-मई के महीने में 10 प्रतिशत का करेक्शन देखने को मिला था, इसी तरह आने वाले समय में अभी के हिसाब से 12,000 रुपये की गिरावट देखने को मिल सकती है. गोल्ड 80 से 85 हजार रुपये के बीच रह सकता है।
सोने में गिरावट के कारण
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सोने की कीमतों में 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है. एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में सोना और सस्ता हो सकता है. इसके पीछे कई कारण हैं. आइए उनको समझते हैं।
फाइनेंशियल प्लेयर्स की ओर से प्रॉफिट बुकिंग
सोने की कीमतों में जब तेजी आई तब मार्केट के फाइनेंशियल प्लेयर्स ने प्रॉफिट बुकिंग की. ईटीएफ में तेजी देखी गई. एक्सपर्ट के मुताबिक, अब इस सेक्टर के प्लेयर्स यहां से हटकर कहीं और मुनाफा कमाएंगे, इससे सोने को मिल रहे सपोर्ट में कमी आएगी. कीमतों में दबाव देखने को मिलेगा।
ग्लोबल टेंशन में कमी
जब-जब दुनिया भर में ग्लोबल टेंशन का माहौल रहता है. तब-तब सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी जाती है. लेकिन अभी के समय में अमेरिका का रवैया टैरिफ को लेकर थोड़ा नर्म हुआ है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुए हैं. ऐसे में सोने को सपोर्ट कम मिलेगा और उसके दामों में करेक्शन देखने को मिलेगा।
आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी
आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक आगामी 6 जून को होनी है. उम्मीद की जा रही है कि आरबीआई इस बार इकोनॉमी को सपोर्ट करने के लिए रेपो रेट में कटौती कर सकता है. ऐसे में यह सोने की कीमतों पर असर डाल सकता है. गोल्ड की कीमत कम हो सकती है।
फेड की ओर से कटौती न करना
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फेड पर लगातार ब्याज दरों में कटौती का दबाव बनाया जा रहा है. फेड कटौती करता है, तो गोल्ड को सपोर्ट मिलेगा. हालांकि, अभी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की जाएगी. इसको लेकर कम आशंका है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर ब्याज दरों में कटौती न हुई, तो गोल्ड में आने वाले दिनों में करेक्शन देखने को मिलेगा.