निजी भूमि पर रंगमंच व मंदिर बनवा रहा सरपंच, एसडीएम तक पहुंची शिकायत
कटनी। ग्राम पंचायत लखापतेरी में निजी भूमि पर रंगमंच व मंदिर निर्माण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस आशय की एक शिकायत भी भूमि स्वामी द्धारा अनुविभागीय अधिकारी से की गई है। शिकायत की प्रति यशभारत डॉट को उपलब्ध कराते हुए भूमि स्वामी महाराजपुर जबलपुर निवासी राजेश कुमार पिता रोहणी प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत लखापतेरी में उसके व उसके भाई ब्रजेश कुमार विश्वकर्मा के नाम पर जमीन है। जिसका खसरा नंबर 46 व 46/1 व पटवारी हल्का क्रमांक 55 है। राजेश का आरोप है कि उसकी निजी भूमि पर ग्राम पंचायत सरपंच कल्लू दास बैरागी, पंचायत सचिव गांव के ही कुछ दबंग लोगों के साथ मिलकर सासंद निधि से मंदिर व रंगमंच का निर्माण करा रहे है तथा शासन को यह बताया गया है यह शासकीय भूमि है जबकि जिस जमीन पर रंगमंच व मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। वह भूमि उसके व उसके भाई के नाम पर दर्ज है। राजेश ने अनुविभागीय अधिकारी से निजी भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने व ऐसा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।