कटनी। कर्मयोगी पिता श्री सत्येन्द्र पाठक जी की स्मृति में कटनी जिला अस्पताल परिसर में बन रहे हॉस्पिटल भवन के निर्माण का जायजा लेने आज विधायक संजय पाठक अस्पताल परिसर पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल भवन को देखा तथा निर्माण कर ठेकेदार आर्किटेक्ट से जानकारी हासिल की।
विधायक श्री पाठक ने कहा कि पूज्य पिता जी का पूरा जीवन गरीब पीड़ित वंचितों की सेवा में गुजरा उनके आशीर्वाद का से ही आज यह अस्पताल भवन पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। कोशिश है जल्द से जल्द इसका लाभ जन जन को प्राप्त हो।
बता दें कि विजयराघवगढ़ विधायक संजय सतेंद्र पाठक द्वारा जिला अस्पताल परिसर में उन्नत अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। श्री पाठक ने यहां मीडिया से बात करते हुए आश्वस्त किया कि अप्रैल माह तक अस्पताल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है लिहाजा इसमें दिन रात काम चल रहा है।
[…] READ MORE :-https://www.yashbharat.com/sanjay-pathak-by-april-the-public-will-get-access-to-the-well-equipped-ho… […]