50MP कैमरे और 5000mAh बैटरी के साथ launch हुआ Samsung Galaxy M05 smartphone कंपनी ने देश में आपने M सीरीज के न्यू smartphone में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ launch किया। अब Samsung के इस M सीरीज के नए smartphone को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। चलिए Samsung Galaxy M05 Specifications के बारे में जानते है।
Samsung Galaxy M05 Price
Samsung Galaxy M05 smartphone के रेंज की अगर बात करे तो आपको ये phone में 4GB RAM 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया। जिसकी रेंज मार्केट में 7,999 हजार बताई जा रही।
यूनिक look के साथ launch हुई झन्नाटेदार फीचर्स वाली Maruti Hustler कार
Samsung Galaxy M05 Specifications
Samsung Galaxy M05 smartphone में आपको 6.7” का बढ़ा सा एचडी प्लस डिस्प्ले भी दिया जायेगा। Specifications की बात करें तो आपको ये smartphone के मुताबित बहुत ही अधिक स्मूथ एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता है। वहीं प्रोसेसर की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 4GB RAM और 64GB तक स्टोरेज के साथ आता है।