FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
राम मंदिर के नाम पर 90 लाख की ठगी, छिंदवाड़ा से साध्वी रीना रघुवंशी गिरफ्तार
राम मंदिर के नाम पर 90 लाख की ठगी, छिंदवाड़ा से साध्वी रीना रघुवंशी गिरफ्तार

राम मंदिर के नाम पर 90 लाख की ठगी, छिंदवाड़ा से साध्वी रीना रघुवंशी गिरफ्तार। 90 लाख की ठगी की आरोपी साध्वी रीना रघुवंशी (Sadhvi Reena Raghuvanshi) को चौरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रीना पर कनकबिहारी बाबा के खाते से फर्जी तरीके से रकम उड़ाने का केस दर्ज हुआ था। उसे नर्मदापुरम से सोमवार रात गिरफ्तार किया गया है।
सूचना मिलने पर मंगलवार दोपहर को रघुवंशी समाज के लोग थाने में पहुंचे। मामला चौरई के कनकधाम नोनी बर्रा का है। साध्वी ने फर्जीवाड़ा कर बिना सूचना के पैसे निकले थे। यह राशि राम मंदिर निर्माण के लिए जुटाई गई थी।