katniमध्यप्रदेश

गुरु गोविंदसिंह के प्रकाश पर्व पर संकीर्तन यात्रा 17 को, गुरुद्वारा साहिब में सब्दकीर्तन, महिला सत्संग और लंगर का भी होगा आयोजन

...

कैमोर। गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा पंजाबी सभा द्वारा आगामी 17 जनवरी बुधवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

गुरुद्वारा प्रबन्ध समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 16 जनवरी मंगलवार को नगर संकीर्तन यात्रा खलवारा बाजार स्थित गुरुद्वारा साहब से दोपहर 2 बजे नगर भृमण के लिए निकलेगी जो नगर परिषद कार्यालय के सामने से पेट्रोलपंप तिराहा होते हुए एवरेस्ट गेट, सेल्फी पॉइन्ट, चिल्ड्रन पार्क होते हुए तिलक चौक पहुंचेगी। संकीर्तन यात्रा के दौरान भटिंडा पंजाब से आई गतका पार्टी द्वारा अनेक रोमांचकारी करतब प्रस्तुत किये जायेंगे। संकीर्तन यात्रा का जगह जगह स्वागत होगा।

17 जनवरी बुधवार को सुबह 10 बजे सहज पाठ का समापन होगा। 10 बजे से 11 बजे तक शब्दकीर्तन और महिला सत्संग तथा 11 से साढ़े 12 बजे तक ज्ञानी भाई भगतसिंह द्वारा शब्दकीर्तन की प्रस्तुति होगी। अरदास के बाद दोपहर एक बजे तक अरदास और एक बजे से गुरु का लंगर शुरू होगा। पंजाबी सभा ने नगर के श्रद्धालु नागरिकों से गुरुद्वारा पहुंच कर लंगर का प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।

 
इसे भी पढ़ें-  Ladali behna yojana in mp किसी कारणवश लाडली बहना योजना में आवेदन करने से असमर्थ रह गई महिलाओं के लिए सरकार लाडली बहन योजना 3.0 शुरू करने जा रही?

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button