
लालू की छोटी बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य Rohini Acharya ने पार्टी और लालू परिवार से खुद को अलग कर दिया है। रोहणी ने ही लालू को किडनी दी थी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election Result 2025) में राष्ट्रीय जनता दल को बड़ी हार मिली। राजद सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई। चुनाव के नतीजे आने के बाद अब लालू परिवार में खटपट शुरू हो गई है। लालू की छोटी बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट कर सियासी हलचल पैदा कर दी है।
रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने परिवार से नाता तोड़ने की बात कह दी है। रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पर लिखा- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।
बता दें कि यह कदम न सिर्फ लालू परिवार बल्कि पूरे बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है।
तेज प्रताप पहले ही हो चुके बागी, अब रोहिणी ने छोड़ी राजनीति
लालू यादव के परिवार और राष्ट्रीय जनता दल में टूट कोई आज की बात नहीं है। हालांकि, पिछले कुछ समय से जिस तरह से राजनीतिक घटनाएं बदली हैं, उससे यह तो साफ है कि राजद के भीतर काफी कुछ ठीक नहीं है। इन घटनाओं ने पार्टी की अंदरूनी कमजोरी उजागर कर दी है।
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पहले ही पार्टी और परिवार से बाहर जा चुके हैं। लालू यादव ने खुद उनको बेदखल किया। जिसके बाद बिहार चुनाव से पहले उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाई जनशक्ति जनता दल। उन्होंने राजद के खिलाफ चुनाव खुले तौर पर चुनाव भी लड़ा।







