Latest
Road Accident Of Anantnag: अनंतनाग में सड़क हादसा, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

एजेंसी, अनंतनाग। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के डकसुम में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। इसमें पांच बच्चे, एक व्यक्ति और दो महिलाएं शामिल हैं। सभी लोग किश्तवाड़ से सिंधन टॉप से मारवाह जा रहे थे।
खाई में गिर गई थी कार
पुलिस ने जानकारी दी JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार में बैठकर परिवार के आठ लोग किश्तवाड़ा से निकले थे। इस दौरान डक्सुम के पास कार अनियंत्रित हो गई, जिससे कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में सभी लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।
परिवार के सदस्यों के नाम
- इम्तियाज राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी किश्तावर (उम्र 45 वर्ष)
- अफरोजा बेगम पत्नी इम्तियाज़ अहमद राथर निवासी किश्तावर (उम्र 40)
- रेशमा पत्नी माजिद अहमद (उम्र 40 वर्ष)
- अरीबा इम्तियाज पुत्री इम्तियाज अहमद (उम्र 12 वर्ष)
- अनिया जान पुत्री इम्तियाज अहमद (उम्र 10 वर्ष)
- अबान इम्तियाज पुत्री इम्तियाज (उम्र 6)
- मुसैब माजिद पुत्र माजिद अहमद (उम्र 16 वर्ष)
- मुशैल माजिद पुत्र माजिद अहमद (उम्र 8 साल)